(Tarak Mehta Ka Ulta Chashmah) TMKOC टीवी पर सालों से चला आ रहा है. शो कितना फेमस है. ये हमें बताने की जरूरत नहीं है. ये शो उसके किरदारों की वजह से खूब पसंद किया जाता है. शो के किरदार भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लेते है. शो के सभी किरदार कॉमेडी करने में कितने माहिर है. ये तो जग जाहिर है. उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी बढ़िया है कि शो की TRP आजतक डाउन नहीं हुई. शो के सभी किरदारों को ज्यादातर उनकी कॉमेडी के लिए पसंद किया जाता है. वहीं इस लिस्ट में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी है. जिन्हें ना सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि उनकी ग्लैमरस अदाओं के लिए भी पसंद किया जाता है.
#MunmunDutta #HotMunmun #MunmunViral #NewsNationTV